जयपुर। हिंदी पाक्षिक गठजोड़ के इतिहास में एक और सुंदर अध्याय जुड़ गया जब राजस्थान के शासन सचिवालय में बड़ी संख्या में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच अत्यंत
लोकप्रियता प्राप्त प्रकाशन "सचिवालय रिपोर्टर" के नाम पर
एक वेबसाइट www.sachivalyareporter.com का उदघाटन वन, पर्यावरण एवं खनिज राज्य मंत्री श्री राजकुमार रिणवां ने किया। तालियों की भारी गड़गड़ाहट के बीच मंत्री जी ने इसके बाद महावीर सोनी के ऐसे कार्यों से अभिभूत होकर उनका माला पहना गले लगाकर सम्मान भी किया। इस समय राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (अल्प संख्यक मामलात) श्री विपिन चंद्र शर्मा, सचिवालय के डिप्टी रजिस्ट्रार (अध्यक्ष – सचिवालय सेवा अधिकारी संघ) पूर्व अध्यक्ष श्री पी.सी. झरीवाल आदि द्वारा वेबसाइट की महत्ता दर्शाने लिए हुए भव्य पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया। सोनी ने इस अवसर पर वेबसाइट के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि सचिवालय रिपोर्टर से यह न समझा जावे कि इसमें केवल सचिवालय, मुख्यमंत्री सचिवालय, प्रधानमन्त्री सचिवालय या लोकसभा सचिवालय, विधानसभा सचिवालय आदि के यहाँ से जारी हो रहे
प्रेस नोट, समाचार आदि ही इसमें शामिल होंगे, ऐसा नहीं है, अपितु इसमें देश भर के सरकारी एवं सार्वजनिक
विभागों के यहाँ से जारी प्रेस नोट, जनहित कारी कार्यक्रम, कर्मचारी संगठनों के कल्याणकारी कार्यक्रमों आदि को प्रमुखता से समाविष्ट करने का प्रयास किया जावेगा। स्पष्ट है कि लोकसेवकों के मुखपत्र के रूप में लोकप्रिय सचिवालय रिपोर्टर तथा इसकी यह वेबसाइट केवल लोकसेवकों के मुखपत्र के रूप में ही नहीं अपितु आमजन में उनके हित में पूर्व में किए जाते रहे विभिन्न प्रकाशनो – कार्यों की श्रृंखला में गठजोड़ का
एक और बड़ा कदम है, क्योंकि सरकार के आमजन के हित में किए जा रहे प्रयासों, कार्यक्रमों आदि की जानकारी का भी इसमें समावेश रहेगा। राज्य, जन एवं कर्मचारी हितों के लिए जिस प्रकार से
अब तक संयुक्त रूप से
लोकप्रिय अधिकारी कर्मचारी संगठनों द्वारा मिलकर काम किया जाता रहा है और
निरंतर सहयोगी हुआ जा
रहा है, जिसकी परिणति के रूप में आज फिर
शासन सचिवालय में इस प्रकार से
विमोचन का यह कार्यक्रम इतने सुंदर रूप में सम्भव
हो पाया है, इसी प्रकार से देश भर के
कर्मचारी संगठनो के सहयोगी
होकर जुड़े रहने पर
आमजन के बीच सरकारी जनहित
कारी योजनाएं/जानकारियां सहज एवं सरल रूप में पहुँचने का मार्ग इसके माध्यम से प्रशस्त हो पाएगा, जिससे यह साईट न केवल कर्मचारी
जगत अपितु आमजन के हित में उनके लिए एक बड़ा लोकप्रिय
कदम साबित होगी। लोकसेवकों के बीच मुखपत्र के
रूप में लोकप्रिय रही सचिवालय रिपोर्टर और इसकी यह वेबसाइट राष्ट्रीय स्तर पर
अधिकारी कर्मचारियों के विभागों के कर्मचारी संगठनों के हित में भी उनसे इस प्रकार
से जुड़ने में शीघ्र प्रयासरत होगी।
No comments:
Post a Comment