Friday 29 September 2017

महावीर कुमार सोनी ने "महान वीरांगना अबक्का रानी" पुस्तक की प्रति मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी को भेंट की, मुख्यमंत्री ने वाह कहते हुए की सराहना

लेखक एवं पत्रकार ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी ने हिंदी पाक्षिक समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित उनकी पुस्तक "देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अबक्का रानी" की प्रति प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी को भेंट की। सोनी ने मुख्यमंत्री को बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह विशेष उदाहरण सामने आया है, जिसमें देश की प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अबक्का रानी थी। मुख्यमंत्री ऐसी जानकारी लिए हुए पुस्तक को देखकर अत्यन्त हर्षित हुई और इस हेतु उन्होंने सराहना की। मुख्यमंत्री की ज्योतिर्विद महावीर सोनी को प्रत्यक्ष में यह तीसरी बार की गई सराहना है, इस प्रकार के रचनात्मक या सामाजिक कार्यों पर मुख्यमंत्री ने सदैव सराहना की है, जिससे इस प्रकार के कार्यों में अपार उत्साह वृद्धि के साथ निरंतर गति बनी है






Saturday 9 September 2017

शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने हमीरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नव निर्मित भवनों का किया लोकार्पण

शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी नें शनिवार को ग्रामपंचायत हमीरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रमसा के तहत विद्यालय सुदृढी़करण योजनान्तर्गत नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का लोकार्पण  किया। इस दौरान बाड़मेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, और सरपंच, ग्राम पंचायत हमीरा आनन्दसिंह उपस्थित थे।

शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने हमीरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में 50 लाख 42 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित कक्षा कक्ष ,पुस्तकालय ,कम्प्यूटर कक्ष इत्यादि का लोकार्पण कर विद्यालय के लिए समर्पित किया। इस दौरान जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मन्नीराम मीणा ,अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी कमल किशोर व्यास ,प्राचार्य मनीष कुमार दवे के साथ ही ग्रामीणजन एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

स्वास्थ्य में ई-गवनेर्ंस के क्षेत्र में राजस्थान देश में प्रथम

स्वास्थ्य के क्षेत्र में ई-गवनेर्ंस के लिये राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ होने का अवार्ड मिलने के साथ ही कुल 9 स्काच अवार्ड प्रदान किये गये हैं। नयी दिल्ली में आयोजित 49वीं स्काच समिट में राजस्थान को दो दिनों में यह अवार्ड्स दिये गये हैं। इनमें पांच आर्डर आफ मेरिट, तीन प्लेटीनम एवं एक सिल्वर अवार्ड शामिल है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न परियोजनाओं में लिये गये ई-इनीशियेटिव के लिये एनएचएम राजस्थान टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि इन ई-इनीशियेटिव से प्रदेश की स्वास्थ्य योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने में सहयोग मिल रहा है। 

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने बताया कि स्काच अवार्ड हेतु राजस्थान की पांच स्वास्थ्य परियोजनाओं का नामिनेशन किया गया था और इन पांचों ही परियोजनाओं को स्काच अवार्ड प्राप्त हुआ है। इनमें सी-मेम, आंचल मदर मिल्क बैंक, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आशा द्वारा टीबी स्क्रीनिंग एवं आरबीएसके साफ्टवेयर को स्काच आर्डर आफ मेरिट अवार्ड मिले हैं।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि राजस्थान को स्वास्थ्य के क्षेत्र में ई-गवनेर्ंस के लिये श्रेष्ठ राज्य के पुरस्कार के साथ ही तीन प्लेटीनम अवार्ड एवं पांच स्काच आर्डर आफ मेरिट अवार्ड प्राप्त हुये हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान की बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिये समुदाय आधारित योजना सी-मेम एवं मदर मिल्क बैंक के साथ ही एनएचएम राजस्थान को श्रेष्ठता के लिये स्काच प्लेटीनम पुरस्कार दिया गया है। इसी प्रकार आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परियोजना को भी स्काच सिल्वर अवार्ड प्रदान किये गये हैं।

श्रीमती राजे को मिला ’बेस्ट चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का स्कॉच अवार्ड

 श्रीमती वसुन्धरा राजे को गुड गवनेर्ंस, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास तथा महिला स्वावलम्बन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं उपलब्धियों और राजस्थान को बीमारू प्रदेशों की श्रेणी से बाहर लाने के लिए ’बेस्ट चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं साथ ही राजस्थान को ’स्टेट ऑफ द ईयर’ अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री राव राजेन्द्र सिंह ने शनिवार को नई दिल्ली में कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में स्कॉच ग्रुप द्वारा आयोजित समारोह में यह अवार्ड ग्रहण किए। समारोह में राजस्थान को विभिन्न श्रेणियों में कुल 57 अवार्ड दिए गए। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यटन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री केजे अल्फोंस थे।

अवार्ड समारोह में श्री राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा और रेगिस्तानी प्रदेश होने के कारण राजस्थान में विकास की चुनौतियां अन्य प्रदेशों की तुलना में बहुत बड़ी हैं। इसके बावजूद मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति, कड़े परिश्रम और कुशल नेतृत्व के फलस्वरूप राजस्थान में सुराज लाने का विजन मूर्त रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में आगे बढ़कर राजस्थान बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर आया है। 

समारोह में राजस्थान के श्रम, रोजगार और कौशल विकास आयुक्त श्री कृष्ण कुणाल सहित अन्य अधिकारियों ने भी अवार्ड ग्रहण किए।

Friday 8 September 2017

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल द्वारा ज्योतिर्विद महावीर सोनी की पुस्तक "प्रथम महिला स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" का विमोचन

देश की प्रथम महिला  स्वतंत्रता सैनानी महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी  एक जैन रानी थी, कड़े परिश्रम के बाद ऐतिहासिक रूप से तथ्य जुटाकर ज्योतिर्विद महावीर सोनी ने तैयार की है यह पुस्तक  

जयपुर| देश की प्रथम स्वतंत्रता सैनानी "महान वीरांगना अब्ब्क्का रानी" पुस्तक का लोकार्पण शुक्रवार दिनांक 8 सितम्बर 2017 को यहां राजस्थान विधान सभा में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मेघवाल ने किया|  पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में पुस्तक के लेखक ज्योतिर्विद महावीर कुमार सोनी के अलावा अलवर शहर  विधायक बनवारी लाल सिंघल, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, पूर्व विधायक जीतराम चौधरी, राजस्थान विधान सभा में सहायक संपादक एवं राज.विधानसभा रिपोर्टर्स  एसोसिएशन के अध्यक्ष जय कुमार जैन उपस्थित थे| पुस्तक के लेखक महावीर कुमार सोनी ने इस अवसर पर बताया कि झांसी की रानी से भी लगभग 300 साल पहले हुई इस रानी के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है, बहुत कम लोग इस रानी की अत्यंत महान ऐतिहासिक गाथा से अवगत हैं, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में इस रानी को प्रथम पंक्ति में जगह मिलनी चाहिए थी किन्तु वो स्थान अभी तक नहीं मिला है|  जिस रानी ने  विदेशी ताकतों  के आगे कभी घुटने न टेके हों और जो छोटे से राज्य की रानी होते हुए भी चार दशक तक उनके विरुद्ध संघर्ष जारी रखने में सफल रही हो, इतिहास में शायद ही  ऐसा कोई कोई दूसरा उदाहरण होगा| श्री सोनी ने बताया कि विगत कुछ अरसे से धीरे धीरे इस रानी की गाथा अब लोगों तक अवश्य पहुंचने लग गई है, किन्तु यह संख्या बहुत कम है| रानी के बारें में सभी लोगों तक जानकारी पहुंचे, महिला सशक्तिकरण को इससे गति मिले, सभी लोगों को इस प्रेरणादायक नायिका के इतिहास से प्रेरणा मिले, यही इस पुस्तक के प्रकाशन का उद्देश्य है| 
पूर्ण पुस्तक पढ़ने के लिए कृपया निम्न लिंक पर जाएं :-